बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पियार के मजरा धोबिन पुरवा में एक 21 वर्षीय युवा द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम रोहित है। यह मामला 6 अप्रैल 2023 का है।
मृतक के पिता भगवान दीन ने खबर लहरिया को बताया, उनका बेटा छोटी उम्र से प्रदेश कमाने जाने लगा था क्योंकि घर की स्थिति ठीक नहीं थी। उसे मुंबई गए एक महीने हुए थे, वह वहां पेंटिंग का काम करता था। 5 अप्रैल को मुम्बई से वह अपने दोस्तों से ये कहकर निकला था कि वह दूसरे क्षेत्र में काम करने जा रहा है, उसकी रात की शिफ्ट है। फिर वहां से वह अतर्रा कस्बे गया और संचिता रेस्टोरेंट में एक कमरा लेकर रहा। उसने रुकने की बात नहीं बताई।
परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यह बात भी सामने आ रही है कि प्रेम-प्रसंग के चलते लड़के ने जान दी है।
ये भी देखें – रामपुर : समझौता कराने के बहाने बुलाकर पत्नी को दिया तलाक
मामले को लेकर होटल के मालिक ने बताया कि वीरवार को सुबह कमरा लेते समय उसने अपना आधार कार्ड भी जमा किया था। कमरे में पहुंचकर वह बाहर नहीं निकला जबकि होटल के कर्मचारी खाने का आर्डर लेने, सफाई करने के लिए कई बार उस रूम में गए। एक बार भी दरवाज़ा नहीं खोला गया फिर किसी कर्मचारी ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया यह सोचकर कि शायद सफर से थककर वह सो रहा होगा। जब उन्हें घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अपर पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी मनोज शुक्ला फॉरेंसिक टीम व डॉग स्कॉड को लेकर मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू की।
अतर्रा थाने के एस.आई ने खबर लहरिया को बताया, प्रेम-प्रसंग के चलते जान दी है। इसमें कोई जांच और कार्यवाही नहीं हो रही है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। इसके साथ ही परिवार की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गयी है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : थाना प्रभारी सहित 3 सिपाहियों ने घर में घुस की मारपीट-आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’