रामबरन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गांव के लवलेश यादव पर हत्या का शक है। कहा,आज से पांच साल पहले एक शादी में उनके पिता और लवलेश का एक मामूली विवाद हो गया था।
बांदा जिले के कालिंजर थाने के छतैनी गांव में 1 फरवरी को 75 वर्षीय किसान रघुनंदन की मौत का मामला सामने आया है। परिवार को शक है कि किसान की हत्या हुई है। कालिंजर इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह ने कहा, इस समय जांच चल रही है लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गांव से सटे पुरवे जहां उनका खेत के पास ही घर है वहां चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में पाया गया था।
ये भी देखें – हमीरपुर: यौन शोषण से परेशान महिला ने पति के गुप्त अंग काटे
यह है मामला
मृतक के बेटे रामबरन ने बताया, उनके गांव में बने घर में पैसा व अनाज सभी रखा जाता था। उन्हें शक है कि रात में कोई चोरी के इरादे से आया और उनके पिता पर लाठी-डंडे से वार करके उनकी हत्या कर दी।
आगे बताया, जब उनके बहनोई राममिलन फ्रेश होने के लिए खेत के तरफ गए तो उन्होंने दीवार पर खून के छींटे देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस डॉग स्काउड के साथ घटनास्थल पर आई थी।
शक है पर गिरफ़्तारी पुलिस के हाथों में
रामबरन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गांव के लवलेश यादव पर हत्या का शक है। कहा,आज से पांच साल पहले एक शादी में उनके पिता और लवलेश का एक मामूली विवाद हो गया था।
वहीं जब पुलिस ने भी जांच के लिए डॉग स्काउड से कुत्ते को छोड़ा तो कुत्ता खेतों से दौड़ते हुए लवलेश यादव के घर तक गया, उन्हें विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने फिर से कुत्ते को छोड़ा और कुत्ता दोबारा वहीं पहुंचा इसलिए उन्हें किसी के नाम की रिपोर्ट लिखवाने की ज़रूरत नहीं है। अब पुलिस ही उसे गिरफ्तार कर सकती है, उसके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है।
जब खबर लहरिया ने डॉग स्क्वॉड से जुड़े तथ्य को लेकर कालिंजर के इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कार्यवाही चल रही है।
इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’