बाँदा जिला : ग्रामीणों की मानें तो उनके गांव में किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ है। गाँव में न तो नाली है और न ही खड़ंजा। यह तिंदवारी ब्लॉक के शंकर नगर मोहल्ला में रहने वाले लोगों का आरोप है। विकास की कमी के बारे में कई बार ग्रामीणों द्वारा चैयरमैन को भी बताया गया। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें – हमीरपुर : पानी न मिलने पर लोगों ने छोड़ा अपना गाँव
नाली न होने से बरसात के समय लोगों को सबसे ज़्यादा परेशानी होती है। रास्ता दलदल भरा हो जाता है और घर के दरवाज़े के सामने हमेशा कीचड़ भरा रहता है। बदबू और मच्छर भी परेशानी का सबब बने हुए हैं।
चेयरमैन मुन्नी देवी प्रतिनिधि भूरेलाल कहते हैं, लॉकडाउन की वजह से उनके टाउन एरिया में पैसा नहीं आया है। जैसे ही एक महीने के अंदर बजट आता है, मोहल्ले में काम शुरू करा दिया जाएगा। अगर नहीं आता तो कोई काम नहीं हो पायेगा।