2 जनवरी 2019, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले के कठार गॉंव के लोग अब भी पंप कैनाल की सुविधा से है वंचित। लेकिन 1984 में शुरू हुआ ये पंप कैनाल का काम अब तक अधूरा पड़ा है। जिस कारण वहां के किसान अब तक परेशान हैं। पानी की सुविधा न मिल पाने के कारण किसान अपने खेतों को सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसका निर्माण कार्य केवल 5-6 साल तक ही चला था। और इसकी लागत ज़्यादा होने के कारण निर्माण कार्य को बीच में ही छोड़ दिया गया था। किसान द्वारा कई बार इसकी शिकायत करने के बाद इसके निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी। पर अब भी ये काम अधूरा ही पड़ा मिला। झूटे वादों के बीच किसान अब तक एक खुशहाल ज़िन्दगी नहीं जी पा रहे हैं।