खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा: इस तपती गर्मी में नहीं मिल रहा पीने तक को पानी

बांदा: इस तपती गर्मी में नहीं मिल रहा पीने तक को पानी

बांदा: इस तपती गर्मी में नहीं मिल रहा पीने तक को पानी :उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के ग्राम पंचायत नरी का मजरा बंसी डेरा में 1 माह से हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस मामले में लोगों का आरोप है कि 1 माह से हैंडपंप खराब है एक तरह महामारी की बीमारी बहुत ज्यादा चल रही है भीड भाड लोगों को रहने के लिए रोका जा रहा है झुड लगाने में शासन-प्रशासन रोक लगा रही है दूसरी तरफ देखा जाए तो लोगों को परेशानी भी झेलना पड़ता है ऐसे मामले में पूरी दुनिया में लाक डाउन होने के कारण कोई काम भी नहीं हो पा रहा है तपती गर्मी में लोग पानी को तरस रहे हैं 1 हैंडपम्प में लोग पानी में गुजारा कर रहे हैं एक एक घर में 50 लीटर पानी लगता है लोग बाग इस समय गर्मी का सीजन है लोगों के पास दो-दो चार-चार जानवर भी हैं उनको भी पानी पिलाना पड़ता घर खर्चा भी पानी में लगता है अगर पानी नहीं होगा तो लोग कैसे जिएंगे पानी ही जीवन है पानी नहीं पाएगा लोग या जानवर तो पानी के तरास में मारेंगे इसलिए लोगों का कहना है कि कई बार प्रधान से सूचित किया गया है पर प्रधान इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है प्रधान माहपति सिह का कहना है कि इस समय लाकडाउन चल रहा है जो मिस्त्री है वह पैलानी से आता है उस मिस्त्री को पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है पुलिस उस को आने नहीं देती है उसकी गाड़ी पचाड कर देती है या उसका सामान छीन लेते है किसी तरह से कोशिश किया जाएगा जल्द से जल्द ठीक करा देंगे