उत्तर प्रदेश के बाँदा: आपसी विवाद से पति ने घर में लगाई आग, महिला का आरोप जिला के जसपुरा ब्लाक में 22 मार्च 2020 को छेदी के घर में आग लगने से घर गिरस्ती जलकर खाक हो गई है इसी मामले में छेदी का आरोप है कि पति पत्नी के बीच में आपसी विवाद हो रहा था इसी के चलते उसका पति घर में आग लगा दी और पत्नी को जान मारने की कोशिश की जिसमें उसकी पत्नी छेद्दी जग गई उसने अपने बच्चों के साथ बाहर निकल कर भाग ली इसके बाद वह ने मोहल्ले में सभी लोगों को जानकारी दी कि मेरे घर में आग लग गई है जब उसका पता चला है कि उसी का पति 3:00 बजे रात में सोते पर आग लगा दी है तभी ने छेदी इसकी शिकायत पत्र जसपुरा थाना में दी है जिसमें जसपुरा थाना से छेदी की कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए आज 23 मार्च 2020 को पैलानी तहसील एसडीएम को ज्ञापन देकर पति के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत पत्र दी है और मदद के लिए शिकायत कर रही थी कि मुझे कुछ सरकारी लाभ दिलाया जाए इस मामले में पैलानी एस डीएम रामकुमार वर्मा का कहना है कि अगर किसी वजह से आग लगती तो सरकारी लाभ दिला दिया जायाता जबकि उसके घर में उसी का पति ने आग लगा दी है इससे उसका सरकारी लाभ नहीं मिल सकता है अगर नेम के अनुसार देखा जाए तो सरकारी लाभ नहीं मिल पाएगा जो मदद हमने की है अपनी तरफ से वह उसको दिला दिया गया उनके पहनने के लिए साड़ी कपड़े बच्चों के लिए एसडीएम ने अपनी तरफ से दिला दिया है
बाँदा: आपसी विवाद से पति ने घर में लगाई आग, महिला का आरोप
पिछला लेख
अब टीबी दूर भगाएंगे टीबी चैम्पियन
अगला लेख