खबर लहरिया Blog बांदा : गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लगाया गया शिविर, क्या मिलेगा सबको फायदा?

बांदा : गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लगाया गया शिविर, क्या मिलेगा सबको फायदा?

जिला बांदा नरैनी ब्लॉक में 26 नवंबर 2020 को स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संयुक्त के साथ गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया। लोगों के लिए गोल्डन कार्ड बनवाने का काम प्राधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शुरू किया गया, जिसके लिए ब्लॉक में कैंपेन का भी आयोजन किया गया। इसके तहत व्यक्ति किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है। इलाज का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। 

इलाज के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपए

इस कैंपेन का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। शिविर में पहुंची स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कहा गया कि वह गोल्डन कार्ड के बारे में अपने गांवो में जाकर भी बताएं। कार्ड बनवाने पर एक परिवार को निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रुपयों तक की सुविधा दी जाएगी।कार्ड बनवाने के लिए बस आधार कार्ड और पासबुक देना होगा।

 

लगभग 100 गोल्डन कार्ड बनाये गए

डॉक्टर धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी महिलाओं को गोल्डन कार्ड बनवाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से मास्क भी बांटे और कोरोना जांच भी करवाई। साथ ही सभी को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की बुकलेट भी बांटी गई। इस गोल्डन कार्ड कैंप शिविर में अलग-अलग ग्राम पंचायतों से आई कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के  कार्ड बनाए गएएक दिन में लगभग 100 कार्ड बनाए गए। शिविर में स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कर्मचारी और ब्लॉक स्तर के कर्मचारी भी शामिल रहें।

कार्ड बनवाने आई महिलाओं का यह है कहना

पुरैनियां गांव से आई चंपा और पियार गांव से आई स्वयं सहायता समूह की सदस्य रमकलिया बताती हैं कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड से गरीबों को काफी सुविधाएं मिलेंगी और उनके परिवार का भी सही उपचार हो सकेगा। इसलिए उनको यहां कार्ड बनवाने के लिए बुलाया गया है और वह इस बात से खुश हैं कि कार्ड बनने के बाद अगर उनको कभी ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था की परेशानी आती है, तो कार्ड के ज़रिए उनका इलाज हो सकेगा। साथ ही उन्हें किसी प्रकार की  दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

 

25 नवंबर को भी लगाया गया था शिविर

25 नवंबर को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लगाए शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह और संयुक्त विकास आयुक्त के रमेश पांडेय मौजूद रहे थे। आयोजित शिविर में बड़ोखर खुर्द ब्लॉक से 121 महिलाएं, बेबरु से 102,महुआ से 90 और तिंदवारी से 110 महिलाओं के गोल्डन कार्ड बनाये गए थे।

कार्ड बनवाने की पात्रता, इस तरह से जानें

पात्रता जानने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पीएमजेय. गवर्मेंट. इन पर जाना होगा। वहां आपके सामने क्या में पात्र हूँकरके एक विकल्प सामने आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पंजीकृत फोन नंबर डालना होगा। यह करने के बाद आपके सामने राज्य का नाम भरने के लिए विकल्प आएगा। साथ ही बगल में नाम या नंबर से ढूंढ़े, ऐसा भी विकल्प आएगा। 

अगर आप नाम से ढूढें वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपका नाम, पिता-माता का नाम, उम्र, जिला जैसी जानकरी भरने के लिए आएगी। यह सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने परिणाम आ जाएगा कि आप कार्ड बनवाने के पात्र हैं या नहीं। 

इस तरह से डाउनलोड करें गोल्डन कार्ड

गोल्डन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन का होना ज़रूरी है। आपको कार्ड डाउनलोड करने के लिए पीएमजेय.गवर्मेंट. इन की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। फिर आपके पास आधार कार्ड नंबर भरने का विकल्प आएगा। 

इसके बाद आपको स्वीकृत लाभार्थी का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके गोल्डेन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया मंज़ूर कर ली जाएगी। फिर आपके सामने एक नामों की सूची आएगी, वहां अपना नाम खोज ले और उसका प्रिंट निकलवा लें। 

आखिर में यही सवाल आता है कि क्या हर परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएगा? क्या योजना गांवो और कस्बों तक पहुँचेगी? क्योंकि कई गांवों और लोगों तक योजनाएं पहुंच नहीं पाती, जिनकी उस योजना की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। कितने लोग कार्ड बनवा पाएंगे और  कितने उसका लाभ उठा पाएंगे, यह सवाल हमेशा ही हर योजना के शुरू होने के बाद बना रहता है।