बाँदा जिले में 10 जुलाई की शाम को सपा पार्टी से महिला सभा की नगर अध्यक्ष रह चुकी सुधा रैकवार ने फांसी लगा ली। यह आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने पर उन्होंने फांसी लगाई है।
जिला बांदा: पुलिस के दुर्व्यवहार से आहत होकर 10 जुलाई की शाम को सुधा रैकवार द्वारा (उम्र करीब 45 साल) फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 12 जुलाई को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप सुधा रैकवार के घर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कोतवाली में दिनभर बैठा कर रखा पुलिस ने
सुधा रैकवार शहर से सटे गांव मवई बाई पास में अपने परिवार के साथ रहती थीं। वह सपा पार्टी से महिला सभा की नगर अध्यक्ष थीं। साथ ही मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली रिया रैकवार की मां थीं। इस पूरे मामले को लेकर हमने परिवार के कई लोगों से बात की। रिया ने बताया कि उसका भाई दो दिन से गायब था जिसकी एफआईआर लिखाने उसकी मां और मामा कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर उनका मानसिक उत्पीड़न किया। देर शाम को मां घर पहुंची और थोड़ी देर में मां फांसी पर लटकती देखी गईं। आनन फानन द्वारा उन्हें उतारकर जल्दी-जल्दी ट्रांमा सेंटर लेकर जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सुधा रैकवार को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
इस मामले में रिया और उसके परिजनों ने पुलिस द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए ट्रांमा सेंटर में खूब हंगामा किया। सूचना मिलने पर सीओ आर.के. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को किसी तरह कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया। लोगों का आरोप है कि रिया का भाई 2 दिन से लापता था जिसको लेकर उसकी मां अपने भाई के साथ सुबह कोतवाली पहुंची थी। पुलिस द्वारा उन्हें ही कोतवाली में बैठा लिया और मानसिक रूप से उत्पीड़न किया। देर शाम को घर पहुंची रिया की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामले की जांच बाद की जाएगी कार्यवाही
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सी.ओ. आर.के. सिंह ने बताया कि सुधा नाम की महिला व उसका पति कोई बैंक चलाने का काम करते थे। कुछ लोगों के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था इसलिए इनको कोतवाली लाया गया था। जिसके बाद उन्होंने घर में पहुंच कर आत्महत्या कर ली। तभी यह बात भी पता चली कि इनका लड़का कल से गायब था जो किसी की स्कार्पियो गाड़ी से हमीरपुर के मौदहा गया था। हम इनके लड़के की भी तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा मृतका के परिजनों का कुछ पुलिस कर्मियों पर आरोप है जिसको लेकर हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
राजपाल कश्यप ने दिया कार्यवाही का भरोसा
12 जुलाई को समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया और बोले कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और वह खुद मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
इस खबर को मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।