बाँदा: दहेज़ के ताने देकर पति ने निकाला घर से बाहर, पत्नी का आरोप : हर नए दिन कोई दहेज़ के मामले सामने आते है , ससुराल कहीं मार देते है तो कहीं जला देते है तो भगा देते है
फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना के खजुहा गांव की गुलब्सा का आरोप है कि जब से मेरी शादी हुई है तब से मैरे साथ ससुराल वाले हमेशा उत्पीड़न करते हैं शादी करने के बाद ही उसने दहेज की मांग शुरुआत किया जिसमें दो लाख दहेज की मांग कर रहे हैं और बताया है कि मेरे मां पिता अपने हैसियत के हिसाब से शादी किया है खूब दान दहेज दिया गया है जिसमें 100000 नगदी एक मोटरसाइकिल शादी में दी गई है शादी के बाद फिर से एक लाख की मांग किया जिसमें खेत बेचकर उनके पिताजी एक लाख की पूर्ति किया फिर भी ससुराल वाले का पेट नहीं भरा उसने लड़की से एक लाख की मांग फिर से शुरुआत किया जिसमें गुलाब्सा दहेज देने से इनकार किया इसी बात को लेकर उसका पति उसके साथ मारपीट और घर से 1 माह पहले निकाल दिया उसके एक बच्चा था वह छीन लिया गया है जिसमें न्याय खातिर पैलानी तहसील में अधिकारियों के चक्कर लगाती फिरती है उनका कहना था कि मेरे पति के खिलाफ सकत कार्यवाही की जाए इसलिए वह पैलानी थाना में 8 जून 2020 को प्रार्थना पत्र देकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जिसमें पैलानी थाना के एस ओ बलजीत सिंह का कहना है कि यह मामला बिन्दकी थाना का है वहां से हम किरियल करा लेंगे इसके बाद कार्यवाही की जाएगी