खबर लहरिया जवानी दीवानी बाँदा: नवाब टैंक पर डीएम ने सरदार वल्लबभाई पटेल जयंती पर करवाया भव्य कार्यक्रम

बाँदा: नवाब टैंक पर डीएम ने सरदार वल्लबभाई पटेल जयंती पर करवाया भव्य कार्यक्रम

बांदा नवाब टैंक में  31  अक्टूबर 2019 का बांदा नवाब टैंक में सरदार वल्लबभाई पटेल  का जन्म दिवस मनाया गया है  जिसका नाम एकता उत्सव रखा गया हैं    सारे कर्मचारी यहां पर मौजूद थे  और  जो जनता दूरदराज से  आई थी  उनको  विभिन्न  प्रकार की जानकारी दी गई  है

कई प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी कि किस प्रकार बीमारियाँ   होती हैं  कैसे वह फैलती हैं और  उनसे बचाने के लिए उपचार  क्या क्या है

गाँव के लोग  गंदा पानी पीते हैं इससे  भी बहुत तरह की बीमारी होती है | इनको बताया गया कि कैसे गन्दा पानी साफ़ किया जा सकता है और कैसे बारिश के पानी को बचा सकते है ताकि उसे भविष्य में इस्तेमाल कर सके |

डी एम हीरालाल  का कहना  है कि जनता को जानकारी दी गई है जो दूरदराज से जनता को बुलाया गया है उनको किराया भाड़ा दिया गया है हमारे सभी भाइयों यहां पर अपना काम छोड़कर आए हुए हैं और हम लोगों को बहुत खुशी हुई है |

माननीय डी एम  ने बताया कि आम गाँव की जनता   के एक साथ मिलकर बहुत खुशियां हुई हैं  उद्देश्य ये है कि इस वल्लबभाई पटेल जयंती  को  इसी तरह  हर साल मनाया जाएगा जो अभियान गांव में चलाया गया था गांव में पानी बचाइए और गंदगी दूर भगाए इस उद्देश्य  के साथ है आज भी यही  लोगों को जानकारी दी गई है लोग जानकारी लेते हुए खुशियां मनाते वापस घर चले गए | और ये आशा करते हुए कि जो चीज़े तकनीकी सीखी है उसे अपनी आम ज़िन्दगी के कामों में अमल करेंगे |

हमारी रिपोर्टर ने आये हुए लोगों से बात की .वो लोग बात करते हुए बहुत खुश थे उनका कहना था जिस तरह सरदार वल्लबभाई पटेल की जयंती संविधान निर्माता की जयंती सड़को पर उतरा जनसैलाबमें ये उत्सव हुआ  इस प्रकार का कार्यक्रम साल में 2  4  बार होने चाहिए |

स्कूल के  बच्चों  ने प्रदर्शनी लगाई थी बच्चों में बहुत उत्साह था  उन्होंने विभीन प्रकार के मॉडल बनाये थी जिसकी प्रदशनी भी लगी हुई थी |