खबर लहरिया जवानी दीवानी बाँदा: डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और नगर पंचायत का निरिक्षण किया

बाँदा: डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और नगर पंचायत का निरिक्षण किया

जिला बांदा| आज 21 दिसंबर को नरैनी ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और नगर पंचायत कि निरिक्षण किया| जिसमें साफ सफाई में काफी खामिया भी पाई और कर्मचारियो को फटकर लगाते हुए एक हप्ते में सुधार करने के लिए कहा| डी एम  का एक वार्षिक निरिक्षण होता है उसी प्रक्रिया के तहत यह निरिक्षण हो रहा है

उसी के चलते ब्लाक और अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुआयना किया , मुआयने का मतलब  हम सिर्फ निरिक्षण किया उन्होंने बताया हम लोगो को सजा नही दे रहे है बीएस उनको समझा दिया है कुछ लोगों को सजा भी दी है अगर वो लोग सुधर ले आते है है तो उनको माफ भी किया जायेगा|वाराणसी: मण्डलायुक्त ने किया पीएचसी का औचक निरिक्षण

साथ ही बाल विकास परियोजना कार्यालय के दो सुपरवाइजर और चतुर श्रणी करमचारी साफ सफाई को लेकर एढवारसिंग किया ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पैथोलॉजी लेपटेसियन विनय सिंह के यहा कुछ खामिया पाते हुए एक दिन का वेतन काट और रिटायर मेन्ट सचिव को कमरा न खाली करने को लेकर पेंशन रोकने को कहा| ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को डाट लगाई ,और भी लोगो को अलग अलग तरीके से सजा दी |

डीएम के इस निरिक्षण में अधिकारी और कर्मचारियों में काफी दहशत का महौल रहा अस्पताल में तो काफी मरीजों से भी बात चीत की और हर एक कोना कोना का निरिक्षण किया और कहा की एक हप्ते में ब्लाक और अस्पताल की साफ सफाई पोताई होनी चाहिए और सण्डे को सब लोग इसपर काम करके उन्हें विडियो बना कर भेजें गे एक हफ्ते बाद फिर वह निरिक्षण के लिए आएगे तो ब्लाक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडल लगने चाहिए|

काफी अच्छे से डी एम महोदय ने इस निरिक्षण को किया और काफी लोगों और कर्मचारियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा ,अब बीएस एक हफ्ते बाद जब लोग साफ़ सफाई कर के उनको प्रतिउत्तर देंगे |