खबर लहरिया क्राइम बांदा: गोली लगने से हुई मौत, महीनों से इंसाफ मांग रहा परिवार। जासूस या जर्नलिस्ट

बांदा: गोली लगने से हुई मौत, महीनों से इंसाफ मांग रहा परिवार। जासूस या जर्नलिस्ट

बांदा ज़िले के जसपुरा थाना क्षेत्र के नाँदादेव गाँव में 20 अक्टूबर 2021 को एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था। मृतक व्यक्ति के परिवार का आरोप है कि रात को सोते समय गाँव के ही कुछ लोग आए और व्यक्ति को गोली मार कर भाग गए। परिवार पिछले कई महीनों से जसपुरा थाने में इन्साफ के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन थाने की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

मृतक व्यक्ति के भाई का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सारी तहकीकात शुरू कर दी, लेकिन आज इतने महीनों बाद भी उनके भाई को न्याय नहीं मिल पाया है।

ये भी देखें – चित्रकूट: “अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए नहीं छोडूंगा कोई रास्ता!” l जासूस या जर्नलिस्ट

जसपुरा एसओ का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जब घटना हुई थी तो कोई और थाना प्रभारी जांच कर रहे थे, और फिर बीच में चुनाव आ गए जिसके कारण जांच में देरी होती गई।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2020 में 29,193 क्राइम के मामले दर्ज हुए। जिसमें से सबसे ज्यादा 3779 एफ.आई.आर यूपी में दर्ज हुईं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर प्रदेश में इतनी ज्यादा क्राइम की घटनाएं हो रही हैं जिनकी एफ आई आर तो दर्ज होती है, लेकिन फिर उन मामलों में कार्यवाही क्यों नहीं होती।

ये भी देखें – दलित परिवार पर जानलेवा हमला, यूपी में कब थमेगा क्राइम? जासूस या जर्नलिस्ट

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke