बाँदा जिले के अतर्रा नगरपालिका के चेयरमैन और बाबूओ के खिलाफ अतर्रा कसबे के कई सभासद 20 जून से अनशन पर है| उनका कहना है कि डेढ साल हो गये पर उनके नगर में कोई काम नहीं हुआ और जो भी बजट आया उसका बंदर बाट किया गया जिसकी जांच कराई जाए| सरकार ने स्वच्छता अभियान को लेकर इतनी बडी मुहिम चलाई है
जिसमे लाखों रुपये आया पर अतर्रा कस्बा उसी तरह गंदगी से भरा है| जिसके चलते तरह-तरह कि बीमारी फैल रही है और उनका ये भी कहना है कि न सडक गड्ढा मुक्त हुई न नाले पटे| जगह जगह नाले खुले हैं| जिससे आए दिन घटनाए होती हैं और वार्ड के लोग सभासदो के ऊपर उंगली उठाते हैं| जिससे परेशान होकर वह अनशन पर बैठ गए हैं|