बांदा नाव हादसा: बांदा के मर्का में पिछले साल नाव हादसा हुआ था। 50 से ज़्यादा सवारियों से भरी नाव अचानक यमुना नदी में समा गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। कई लाशें मिलीं और कई शव मिले तक नहीं। उन्हीं में से एक शव था उजरिया का। उजरिया के परिवार को किसी प्रकार का मुआवज़ा भी नहीं मिल पाया। तो आइये देखते हैं कि एक साल बाद इस केस में कुछ बदला या नहीं।
ये भी देखें – बांदा नाव हादसा : पुल बना होता तो न होती नाव दुर्घटना- ग्रामीण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’