खबर लहरिया चित्रकूट बाँदा और चित्रकूट में भरा जा रहा है किसानों के लिए फ़ार्म जानिये कौन सी है योजना?

बाँदा और चित्रकूट में भरा जा रहा है किसानों के लिए फ़ार्म जानिये कौन सी है योजना?

जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर कर्वी गांव के लोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिलने वाले लाभों से अभी भी वंचित है। जिसके निपटारे के लिए कृषि विभाग द्वारा 5 दिन का शिविर लगाया गया है। ताकि लखनऊ शाखा से किसानों को पैसे ना मिलने की गड़बड़ी को सुधारा जा सके। वहीं लोगों का कहना है कि वह योजना से मिलने वाले पैसों के लिए शासन-प्रशासन के चक्कर काटते रहते हैं। जिसमें उनके रोज़ाना दो सौ रुपए तक खर्च हो जाते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता।

कृषि विभाग अधिकारी का कहना है कि लगभग एक लाख किसानों के खातों में योजना का पैसा जा चुका है। सिर्फ़ दस ही ऐसे लोग हैं जिनका पैसा बकाया है। कुछ गड़बड़ी की वजह से पैसे आने में देरी हुई है। ऐसी ही समस्या बांदा जिले के जसपुरा ब्लॉक के लोगों की भी है। यहां बीज भण्डार में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत फॉर्म भरे गए थे।

लेकिन किसानों का कहना है कि फॉर्म भरने के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। हर बार बस अकाउंट नंबर और आधार कार्ड की जानकारी ले ली जाती है। लेकिन कुछ नहीं होता। वहीं उनका यह भी आरोप है कि उनके फॉर्म को जमा ही नहीं किया जाता। अधिकारियों का कहना है कि किसानों के अकाऊंट आधार कार्ड से जुड़े हुए नहीं है तभी उन तक योजना का पैसा नहीं पहुंच पा रहा है। बीज भंडार के प्रभारी वीर बहादुर सिंह का कहना है कि 1 फरवरी 2021 को कैम्प लगाकर किसानों के फॉर्म भरे गए थे।

साथ ही लोगों के आधार कार्ड में हुई गलत जानकारी को भी सही किया गया था। उन्होंने कहा कि किसानों के अकाउंट में 2000 रूपये तक की क़िस्त डाली जाएगी। वहीं पहले सालाना 6 हज़ार की क़िस्त बैंक खातों में डाली जाती थी। आखिर शिविर लगाने और फ़ॉर्म भरवाए जाने के बाद भी किसानों की समस्याएं खत्म क्यों नहीं हो रही है? उनके बैंक खातों में योजना के तहत मिलने वाले पैसे क्यों नहीं गए?