जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी चिल्ला थाना बाईपास के पास अचानक एक्सीडेंट हो गया है जिससे गम्भीर रूप से राजू घायल हो गया है आसपास के लोगों ने जब देखा कि एक अनजान आदमी का एक्सीडेंट हुआ है जब तक लोग वहां पर इकट्ठा हुए हैं तब तक राजू के तबीयत बहुत सीरियस हो गई है पता चला कि कुत्ता बचाने के वजह से ही घटना हुआ |
उसका जीना मुश्किल है इसकी सूचना चिल्ला थाना को दी गया है पुलिस मौके पर पहुंची और उसका जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है दार्दा गांव का रहने वाला है उसने बताया है कि मै बहन को लेवने जा रहा था जैसे मैं चिल्ला बाईपास के पास पहुंचा हूं मुझे अचानक से आमने सामने से एक अज्ञात गाड़ी वाला ने टक्कर मार दिया है |छतरपुर- नेशनल हाइवे पर हुआ एक्सीडेंट
मैने गम्भीर रूप से घायल हो कर गिर गया हूँ मैके मे ना होने के कारण वह व्यक्ति फरार हो गया है चिल्ला थाना के पुलिस एस आई राजेश कुमार यादव ने ऑफ़ कैमरा बताया है की सूचना मिलने पर मैके मे पहुंच कर उसे पुलिस के गाड़ी से जिला अस्पताल भेज दिया गया है चश्मदीन ने बताया है की इनका एक्सीडेंट एक कुत्ता बचाने के चक्कर में हो गया है इनको सर पर चोट आई है हेलमेट तो पहने थे इस लिए थोड़ा काम चोट आया यही नहीं तो और चोट आ सकता है
शकुंतला बता रही है की ये अपने बहन के घर जा रहा है चिल्ला बाईपास में गहरी चोट आई है पुलिस को फोन किया गया था वो मौके पर आये थे सभी लोग पुलिस की गाड़ी बुला कर भेजा गया हैऔर लोग बता रहे है की इनके माँ बाप को सूचित कर दिया गया है वो आ कर जिला अस्पताल में जा रहे है घायल का नाम राजू है उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है पुलिस आ कर उन्हें पुलिस की ही गाड़ी से जिला अस्पताल में भेजा गया है