खबर लहरिया कोरोना वायरस बांदा: सब्जी मंडी में लोगों की भीड़, सब्जी मिल रही है दुगने रेट पर

बांदा: सब्जी मंडी में लोगों की भीड़, सब्जी मिल रही है दुगने रेट पर

बांदा जिला के तिंदवारी ब्लॉक अतरहट गांव में सब्जी मंडी की बाजार लगी थी जिसमें हर सब्जी दुगना रेट में भेजी गई है आलू डेढ़ सौ रुपये पसेडी टमाटर ₹40 किलो भाटा ₹60 किलो का बेचा गया है इस तरह की रेट में हर एक चीज महंगी बेची गई है शक्कर ₹60 किलो जहां पर ₹38 किलो शक्कर थी कल 60 रुपए किलो में दिया गया है और जो गुड ₹60 रुपये किलो का बेच है यह सरकार नहीं कहा है कि दुगना रेट में हर एक सामान बेचा जाए अगर इतना महंगा रेट में बेचा जाएगा तो गरीब मजदूर क्या करेगा जब उनको रोज ही मजदूरी करना ही पड़ती है तब वह जाकर ढाई से रुपया दिन भर की मेहनत में लाता है अगर डेढ सौ रुपया पसेरी की सब्जी खाएगी तो वह घर परिवार कैसे पाल सकेगी सरकार का आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है और उनके आदेशों के पालन का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो कि सरकार इस समय कोरोना वारयस के बारे में बहुत चर्चाएं कर रही है अगर सरकार जिला बंदी कर दिया है तो यह नहीं दुकानदारों का कहा कि जो अपना सामान बेच रहे हैं उनको दुगना रेट में बेचा जाए ऐसा क्या ब्यपारी कर रहे हैं गरीब लोग मारे मर रहा है इस समय मजदूरी नहीं मिल पा रही है तो कहां से गरीब पैसा पाएगा तो सब्जी और हर एक चीज खरीदेगा इतनी महंगी रेट में अगर कम रेट में लोग अपना सामान बेचे तो लोग खरीद सकते हैं या गरीब अपना घर परिवार का पालन पोषण भी कर सकते हैं अगर ऐसे दुगना रेट में बेची जाएगी हर एक समान तो गरीब लोग कहां जाएंगे कल ग्रहण गांव में सब्जी मंडी बाजार में इतना भ्रष्टाचार किया गया है जब हम वहां पर वीडियो खबर करने के लिए अपना काम करना शुरू किया तब लोग इतना डरे और सब्जी मंडी बिल्कुल ही खत्म हो गई जब व्यापारी से सवाल करने की कोशिश किया पर वह कमरा के सामने बोलने से ही इनकार किया वह कह रहा था कि जब मंडी से इतनी महंगी आलू सब्जी आई है तो हम क्यों नहीं दुगना रेट में बेचेंगे इसलिए सभी व्यापारी दुगना रेट में बेच रहे थे इसके बाद हमने 112 नंबर फोन डायल किया जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को डांट फटकार लगाई तभी व्यापारी अपना सारा सामान समेट कर अपने घर चले गए एक तरफ तो सरकार कोरोना वायरस के बारे में बहुत सारी चर्चाएं कर रही है पर वहां देखा जाए सब्जी मंडियों में सारे लोग बिना मास्क लगाए सब्जी खरीद रहे थे और झुंड लगा सब्जी खरीद रहे थे पूर्व प्रधान श्रीराम यादव का कहना है कि हमने लोगों को बहुत समझाया पर लोग नहीं को मानते हैं अपने मन का ही काम लोग करते हैं और दूर-दूर बाजार लगाई थी हर दुकानदारों को दूर-दूर बैठाया गया है पर लोग ध्यान नहीं देते जब लोगों को समझा कर घर चले गये थे इकट्ठा हो कर बेच रहे थे लोग ऐसी स्थिति खुद समझते हैं