भारत की स्टार महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत लिया है। स्विट्जरलैंड में आयोजित बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में जापान की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने 38 मिनट में 21-7 21-7 से आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही सिंधु ने वो कामयाबी हासिल की है, जो अब तक भारत का कोई बैडमिंडन खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका था। पीवी सिंधु ने भारतीय खेलप्रमियों के लंबे इंतजार को आखिरकार खत्म कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
*पीबी सिंधु ने किया सबसे बड़ा खिताब अपने नाम वर्ल्ड बैडमिंटन चैपियन बनी,,फाइनल में ओकुहारा को हराया पहली भारतीय बनी* pic.twitter.com/GmBOA1wiQK
— स्वाधीनता कन्हैया तिवारी सनातनी (@SwadhintaT) August 25, 2019
पीवी सिंधु के स्विट्ज़रलैंड में कामयाबी का नया इतिहास रचने की ख़बर जैसे ही आई, उनकी मां पी विजया ने कहाः “हमें गोल्ड मेडल का ही इंतज़ार था। उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी।”वर्ल्ड बैमिंटन चैमपियनशिप जीतकर पी वी सिंधु ने देश का नाम रोशन किया है इस देश की बेटी पर सिर्फ माँ बाप को ही नहीं पूरी दुनियां को नाज़ है।
Hyderabad: Family of PV Sindhu celebrates after she became the first Indian to win BWF World Championships gold medal in Basel, Switzerland. #Telangana pic.twitter.com/TgqAY9e3ea
— ANI (@ANI) August 25, 2019
24 साल की भारतीय खिलाड़ी विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने इससे पहले 2017 में ग्लास्गो और फिर 2018 में चीन के नानजिंग में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि उन दोनों ही मौकों पर खिताबी जीत दर्ज करने में वे असफल रही थीं।
सिंधू की इस सफलता पर पूरा देश खुशियों में हैं। उन्हें बधाईयों का तांता लगा है. सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर रही हैं।
राहें जुनूने शौक़ में बढ़ने की देर है
मंज़िल जगह-जगह ना बना लूँ …तो क्या बात!
पीवी सिंधु बनीं पहली भारतीय महिला बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन।#PVSindhu pic.twitter.com/lkjGTpaHD6— Arvind yadav (@real_ashi_yadav) August 25, 2019
पीवी की जीत की खुशी बॉलीवुड कलाकार अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जाहिर कर रहे हैं। शाहरुख ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए तुम्हें बधाइयां। अपने टैलेंट से तुमने देश को गर्वित किया है। ऐसे ही इतिहास रचती रहो।‘ तो वहीँ अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाइयां पीवी सिंधु. तुम्हारी जीत ने दुनिया के कोने-कोने में रह रहे हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है। तुम्हारा सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। जय हो जय हिंद।‘
Thank you so much sir 🙏🏻😊means a lot https://t.co/uSzcfHhlX0
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) August 25, 2019
पीवी सिंधू के बारे में और ज्यादा पढ़ने के लिए खबर लहरिया के इस लिंक को क्लिक करके पद सकते हैं।
Hindi News : Latest Hindi Samachar, Uttar Pradesh News, हिन्दी समाचार