खबर लहरिया Blog पीवी सिंधु का ऐतिहासिक गोल्ड, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय

पीवी सिंधु का ऐतिहासिक गोल्ड, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय

भारत की स्टार महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत लिया है। स्विट्जरलैंड में आयोजित बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में जापान की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने 38 मिनट में 21-7 21-7 से आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही सिंधु ने वो कामयाबी हासिल की है, जो अब तक भारत का कोई बैडमिंडन खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका था। पीवी सिंधु ने भारतीय खेलप्रमियों के लंबे इंतजार को आखिरकार खत्म कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

 

 

पीवी सिंधु के स्विट्ज़रलैंड में कामयाबी का नया इतिहास रचने की ख़बर जैसे ही आई, उनकी मां पी विजया ने कहाः “हमें गोल्ड मेडल का ही इंतज़ार था। उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी।”वर्ल्ड बैमिंटन चैमपियनशिप जीतकर पी वी सिंधु ने देश का नाम रोशन किया है इस देश की बेटी पर सिर्फ माँ बाप को ही नहीं पूरी दुनियां को नाज़ है।

 

24 साल की भारतीय खिलाड़ी विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने इससे पहले 2017 में ग्लास्गो और फिर 2018 में चीन के नानजिंग में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि उन दोनों ही मौकों पर खिताबी जीत दर्ज करने में वे असफल रही थीं।

सिंधू की इस सफलता पर पूरा देश खुशियों में हैं। उन्हें बधाईयों का तांता लगा है. सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर रही हैं।

पीवी की जीत की खुशी बॉलीवुड कलाकार अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जाहिर कर रहे हैं। शाहरुख ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए तुम्हें बधाइयां। अपने टैलेंट से तुमने देश को गर्वित किया है। ऐसे ही इतिहास रचती रहो। तो वहीँ अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाइयां पीवी सिंधु. तुम्हारी जीत ने दुनिया के कोने-कोने में रह रहे हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है। तुम्हारा सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। जय हो जय हिंद।

पीवी सिंधू के बारे में और ज्यादा पढ़ने के लिए खबर लहरिया के इस लिंक को क्लिक करके पद सकते हैं।

Hindi News : Latest Hindi Samachar, Uttar Pradesh News, हिन्दी समाचार