19 दिसम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले के ब्लाक नरैनी के गॉंव फतेहगंज के पशु अस्पताल में कम्पाउण्डर ही नहीं डॉक्टर भी रहते हैं गायब। किसानों का कहना है कि इस अस्पताल को कभी खोला नहीं जाता है और ये इसी तरह बंजर स्थान की तरह पड़ा रहता है। अस्पताल द्वारा सुविधा न मिलने के कारण पशु अक्सर मर जाते हैं। इलाज न हो पाने की वजह से गॉंव के कई जानवर ऐसे ही मर गए हैं। कई बार गॉंव वालों को पशु के इलाज के लिए डॉक्टर को घर पर बुलाना पड़ता है जो उनसे इलाज के ज्यादा पैसे लेते हैं।