उत्तर प्रदेश बांदा जिला के नगर पंचायत तिदवारी कस्बा में शंकर नगर में 2 दिन पहले नाला का निर्माण हुआ था जिसमें लोगों का आरोप है गस्त लगवा कर नाला का निर्माण कराया गया है पहली बारिश में नाला टूटकर ध्वस्त हो चुका है जिसकी लागत करोड़ों की अंदाज में बताया गया है मुख्य सुचारू रूप से नहीं बताया गया है कई ऐसे काम हुए नगर पंचायत में जहां पर लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत नरक है|
नगर पंचायत नहीं है चेयरमैन मुन्नी देवी प्रतिनिधि भूरेलाल के अधिक धन होने के कारण घटिया काम कराए जा रहे हैं जब योगी आदित्यनाथ पशु गौशालाा का उद्घाटन कराने आए थे तभी तिदवारी की तत्काल काय ही पलट गई थी आज देखा जाए कई ऐसे काम जहां पर हुए हैं सारे काम घटिया हुए हैं |
यहां पर 3 एका का मसाला होना चाहिए वहां पर 13 एक का मसाला लगाकर सारा काम कराया गया है 2 दिन नहीं बीते जहां पर नाला टूट कर ध्वस्त हो चुका है अभी 6 महीने पहले खरंजा पशु गौशाला के सामने डराया गया था 2 फुट नीचे धंस गया है और जहां पर पानी निकलने की निकासी थी वह पुलिया टूट कर धस गई है हमने जाकर देखा जहां पर मुख्य रूप से कोई कार नहीं हुआ है नगर पंचायत 5 वर्ष बीतने के अंदर ही सारा कार जो नगर पंचायत द्वारा काम हुए हैं सब गस्त भरे हुए हैं कितने काम ऐसे हुए हैं नगर पंचायत में जो तत्काल टूटकर गिर गया है दर्जनों लोग ने खड़े होकर इस नाला का विरोध किया जिसमें नाला का निर्माण मशीन द्वारा कराया जा रहा है|
नगर पंचायत इओ अमर बहादुर सिंह का कहना है कि अभी नाला निर्माण नहीं हुआ वहां पर काम चालू है बारिश तेज होने के कारण पहले बरिश होने के कारण नाला टूट गया है यह ठेकेदारों की जिम्मेदारी है इसी बात को लेकर चेयरमैन नगर पंचायत मुन्नी देवी प्रतिनिधि भूरेलाल से बात हुई है उनका कहना है कि ठेकेदार की जिम्मेदारी है जहां पर लोगों का झूठा आरोप है कि गस्ट लगाकर नाला का निर्माण कराया गया है ऐसी कोई बात नहीं है वहां पर बालू गिट्टी से काम हुआ है अगर नाला टूट कर गिर गया है तो दोबारा से ठेकेदार बनवागा और उसी की जिम्मेदारी है