खबर लहरिया ताजा खबरें पन्ना: मुफ्त में बन रहे आयुष्मान कार्ड, उचित इलाज और सुविधा पाने के लिए करें आवेदन

पन्ना: मुफ्त में बन रहे आयुष्मान कार्ड, उचित इलाज और सुविधा पाने के लिए करें आवेदन

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवाए जा रहे हैं। इसके बारे में स्वास्थ्य आंगवाड़ी केंद्र द्वारा सबको अवगत कराया गया है।

कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड और पहचान पत्र देना होगा। कार्ड बनवाने का मूल्य सिर्फ 30 रुपये है। ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कार्ड बनाए जाएंगे। गांव के अस्पतालों में लोगों के कार्ड बनवाये जाएंगे। आंगवाड़ी आशा कार्यकर्ता सबके घर-घर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी देगी ताकि सभी कार्ड से मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सकें।

कार्ड बनने के बाद हर परिवार को 5 लाख रुपये इलाज के लिए दिए जाएंगे। साथ ही कार्ड के ज़रिए व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है। इस कार्ड के ज़रिए कोरोना की जांच और इलाज भी कराया जा सकता है। इसमे सारा खर्चा सरकार का होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी उचित इलाज और सुविधा का लाभ उठा पाए। इसे देखते हुए गांवो में कार्ड बनवाया जा रहा है ताकि कम पैसों की वजह से वह लोग उचित इलाज से अछूते ना रहें। आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकतें हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।