खबर लहरिया Blog Ayushman Bharat: 70 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा- केंद्रीय मंत्रिमंडल, जानें योजना व लाभ के बारे में

Ayushman Bharat: 70 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा- केंद्रीय मंत्रिमंडल, जानें योजना व लाभ के बारे में

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगर परिवार में एक से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिक हैं तो ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य कवरेज एक परिवार के योग्य लाभार्थी द्वारा साझा किया जाएगा। “यदि एक परिवार में दो वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष से अधिक) हैं, तो 5 लाख रुपये का कवरेज उनके बीच साझा किया जाएगा।”

ayushman-bharat-senior-citizens-aged-70-years-and-above-will-get-free-health-insurance-up-to-rs-5-lakh-union-cabinet

                          आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की सांकेतिक तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार, 11 सितंबर 2024 को आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को मंज़ूरी दी है।

यह योजना 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर मुफ्त 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी।

बता दें, इस योजना के तहत इस आयु वर्ग का कोई भी वरिष्ठ नागरिक बिना किसी आय के स्तर की परवाह किये बिना स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं और उसके पात्र रहेंगे।

                                    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार, 11 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में कैबिनेट फैसलों पर मीडिया को जानकारी देते हैं। ( फोटो साभार – पीटीआई)

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था थी कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवरेज दिया जाएगा। ऐसे कई परिवार हैं जो पहले से ही योजना के अंदर कवर हैं और वरिष्ठ नागरिक हैं। ऐसे परिवारों में, अतिरिक्त कवरेज, टॉप-अप कवरेज 5 लाख रुपये होगा।”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि, “हम हर भारतीय के लिए सुलभ, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

पीएम जन आरोग्य योजना के लिए कौन होगा पात्र?

70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहें उनकी आय का कोई भी स्तर हो, कम हो ज़्यादा हो या उनकी समाज में कोई भी स्थिति हो, सभी वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य कवरेज का लाभ उठाने के लिए पात्र रहेंगे।

पहले से आयुष्मान भारत में नामांकित परिवारों को क्या मिलेगा लाभ?

जो परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत में नामांकित हैं, उन परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलेगा, जो पूरी तरह से उनके उपयोग के लिए रहेगा। इसका इस्तेमाल परिवार का अन्य कोई व्यक्ति नहीं कर सकता।

अगर निजी बीमा है तो क्या मिलेगा पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ?

निजी स्वास्थ्य बीमा वाले वरिष्ठ नागरिक अपनी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा कवरेज के साथ बिना किसी टकराव के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पीएम जन आरोग्य योजना के तहत बनेंगे नए स्वास्थ्य कार्ड

सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक अलग स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा। यह कार्ड उन्हें योजना के लाभों तक पहुंचने व प्राप्त करने में मदद करेगा।

क्या पीएम जान आरोग्य योजना परिवार के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक के लिए है?

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगर परिवार में एक से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिक हैं तो ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य कवरेज एक परिवार के योग्य लाभार्थी द्वारा साझा किया जाएगा। “यदि एक परिवार में दो वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष से अधिक) हैं, तो 5 लाख रुपये का कवरेज उनके बीच साझा किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा,”यह वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, खासकर जब भारत एकल परिवारों की ओर बढ़ रहा है”।

अगर पहले से स्वास्थ्य बीमा है तो भी क्या मिलेगा लाभ?

अगर परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक पहले से ही अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें मौजूदा या पीएम जन आरोग्य योजना में से किसी एक योजना का चयन करना होगा। वह दोनों योजनाओं का लाभ एक साथ नहीं ले सकते।

स्वास्थ्य बीमा को लागू करने में सरकार का कितना होगा खर्चा?

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया, योजना का शुरूआती खर्च 3,437 करोड़ रुपये होगा। आगे कहा, “यह एक मांग आधारित योजना है; जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, कवरेज भी बढ़ाया जाएगा”।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकारें इस खर्च का 40 प्रतिशत खर्चा उठाएंगी। वहीं केंद्र बाकी का 60 प्रतिशत वहन करेगी। इसके अलावा पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के राज्यों के लिए, केंद्र 90 प्रतिशत लागत लगाएगी।

विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए बीमा कवरेज का विस्तार करने की लागत सभी आयु समूहों के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को कवर करने की तुलना में अधिक होगी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से स्वास्थ्य बीमा योजना है। बताया गया, इस योजना के तहत देश के 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है।

सरकार द्वारा अपने बयान में यह भी कहा गया कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती 7.37 करोड़ मरीजों को कवर किया गया है, जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत आम जनता को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है।

एबी पीएम जन आरोग्य योजना का किस तरह से हुआ विस्तार?

पीएम इंडिया गवर्नमेंट की सरकारी वेबसाइट के अनुसार, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा कवर के विस्तार की घोषणा अप्रैल 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी।

बताया गया कि एबी पीएम जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में लाभार्थी आधार का निरंतर विस्तार देखा गया है। शुरू में इस योजना के तहत भारत में आखिरी स्थान पर आने वाली 40 प्रतिशत आबादी के 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को शामिल किया गया था।

बाद में, भारत सरकार ने जनवरी 2022 में एबी पीएम जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी आधार को 10.74 करोड़ से संशोधित कर 12 करोड़ परिवारों तक कर दिया था। यह संसोधन 2011 की जनसंख्या की तुलना में भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 11.7 प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए किया गया था।

इसके साथ ही देश भर में काम करने वाली 37 लाख आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना का और विस्तार किया गया। मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एबी पीएम-जेएवाई के तहत देश में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्रदान करने की शुरुआत की गई है।

लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी इन इंडिया की क्या कहती है रिपोर्ट?

लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी इन इंडिया (Longitudinal Ageing Study in India) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 60 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या 2011 में 8.6 प्रतिशत से बढ़कर 2050 तक 19.5 प्रतिशत होने का अनुमान है। इसका मतलब है कि 60 वर्ष से अधिक की आबादी 2011 में 103 मिलियन से तीन गुना होकर 2050 में 319 मिलियन हो जाएगी। इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 के अनुसार, इस आयु वर्ग में स्वास्थ्य कवरेज वर्तमान में लगभग 20 प्रतिशत है।

बता दें, लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी इन इंडिया भारत का पहला वृद्धावस्था अध्ययन है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Jan Arogya Yojana) सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है जो भारत को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस योजना के तहत, लाभार्थी सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के अनुसार, इस योजना से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को महंगे इलाज के बोझ से राहत मिलने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।

सरकार तो दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रही है पर यह लाभ कितना भीतरी व बाहरी इलाकों तक पहुंचता है या पहुँच पाता है, यह सवाल हमेशा रहता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *