हेलो दोस्तों, नमस्ते! स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में। आज मैं आपको सबसे फेमस राजघाट के बारे में बताउंगी व अपने साथी कैमरे की सहायता से आपको भी उस खूबसूरती से रूबरू कराउंगी।
राजघाट पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है यहाँ बनीं मूर्ति। यह मूर्ति है प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की, जो 21 फीट ऊँची है। इसके बाद यहां पर घास के डिजाइन से बनाये गये हाथी और डिजाइन किये गये घास, आपका मन मोह लेगा। इसके अलावा फूलों को तराज़ू के शेप में भी डिजाइन किया गया है।
एक खास बात यह है यहां कोई टिकट नहीं लगती। यहाँ बने झूले का आनंद भी आप ले सकते हैं। एक्सरसाइज के लिए मशीने लगी हैं हालांकि अभी बंद हैं लेकिन जल्द ही यह खुल जाएंगी। फूलों की खुशबू से पार्क मंद-मंद महकता रहता है।
ये भी देखें – पन्ना : देश-विदेश से ‘पन्ना नेशनल पार्क’ घूमने आतें हैं पर्यटक
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’