अयोध्या की लोक गायिका संगम लता अयोध्या के कल्चर को सहेजने का काम कर रही हैं। इसके साथ-साथ ही वह अपने जिले का नाम भी देश से लेकर विदेश तक रौशन कर रही हैं। संगम लता का कहना है कि आज जहां पर हर एक युवा वेस्टर्न डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, भोजपुरी गाने गाना पसंद करता है लेकिन मैं अपने कल्चर को अपनी विरासत को जो लुप्त होते जा रहे हैं इसको बचाने के लिए लोक गीत गाती हूँ।
संगीत से बी.ए की शिक्षा ले चुकी 29 वर्षीय संगम लता का पूरा परिवार उन्हें सपोर्ट करता है। उनके पति ने शादी इस शर्त पर की थी कि वह गाती रहेगीं। मालिनी अवस्थी जो की एक लोक गायिका हैं इसलिए संगमलता उन्हें काफी पसंद करती हैं। वह उनकी प्रेरणा हैं। उन्हें गायिकी में काफी अवार्ड भी मिल चुके हैं।
ये भी देखें –
छतरपुर : लोकगीत की लगन ने दिया मंच, अब कमा रहे नाम – दशरथ श्रीवास
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’