बिरयानी शब्द सुनकर ही मुँह में पानी आ जाता है। अच्छी खुशबू वाली बिरयानी तो आप सबने खाई होगी लेकिन अच्छी बजट वाली बिरयानी मिले तो फिर क्या कहने। ऐसी ही बिरयानी के बारे में आज हम आप को बताने वाले है। आज हम आप को ले चलते हैं अयोध्या की एक ऐसी वेज बिरयानी की दुकान पर जो बजट के अंदर बहुत ही टेस्टी बिरयानी बनाते है। अगर आप ये सोच रहे होंगे इसमें मसालों या सब्जियों की कमी होगी तो भी आप गलत है। इस बिरयानी को बहुत सारी हरी सब्जियां के साथ में बनाया जाता है जिससे स्वाद दो गुना बढ़ जाता है और इसके साथ अगर दही का रायता इसके टेस्ट को और बढ़ाता है तो बिना देर किये चलते है बिरयानी की दुकान पर।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’