आज बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। जहाँ कोरोना के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है वहीँ लगभग 4 साल से वैकेंसी न निकलने से आक्रोश में हैं।
ये भी देखें – Blue Aadhar Card: जानें क्या है ‘नीला आधार कार्ड’? आवेदन और दस्तावेज़ों के बारे में जानें
अयोध्या जिले के रहने वाले यूथ जो आर्मी की तैयारी कर रहे हैं और जिनकी ओवर ऐज हो गयी है। खबर लहरिया से बात करने पर युवाओं में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा दिखा। उनका कहना है कि हमारी ऐज हो गयी है और हमारा सपना टूट रहा है लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं निकाल रही।
ये भी देखें – प्रयागराज: इंटर कॉलेज की नामौजूदगी ने तोड़े उड़ान के पंख
युवाओं ने कहा कुछ दिन बाद वही स्थिति आ जाएगी की मुझे भी सड़क पर पकौड़े बेचना पड़ेगा। घर वाले भी दवाब डाल रहे बाहर जाओ नौकरी करो यहां तक बोल रहे शादी करो। चार साल से ज्यादा हो गया वैकेंसी नहीं आ रही है ऐसे में क्या करें। हम लोगों ने वैकेंसी को लेकर ज्ञापन दिया लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। यही उम्मीद से दौड़ रहे हैं कि कभी ना कभी तो वैकेंसी आयेगी ही और जब तक ओवर ऐज नहीं होंगे तब तक दौड़ेंगे।
ये भी देखें – महोबा: नन्हीं बच्चियां बन गयीं आल्हा गायन की बुलंद आवाज़ की पहचान