अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अयोध्या का राम मंदिर आज राम लला के दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। दर्शन के लिए लाखों की भीड़ मंदिर में देखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भक्ति पथ के दो किलोमीटर व राम मंदिर से जुड़ने वाले राम पथ बेहद ज़्यादा भीड़ थी। लोग लगातार ‘जय श्री राम (भगवान राम की जय)’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे थे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंदिर में रोज़ाना होने वाली भीड़ के साथ-साथ विशेष अवसरों पर भीड़ का विश्लेषण करने के बाद नियमित तौर पर भीड़ को किस तरह से काबू में रखना है, उसे लेकर निर्णय लेंगे।
ये भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir: क्या भक्ति से संवर जाएगा युवाओं का भविष्य? | राजनीति रस राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’