खबर लहरिया Blog Ayodhya Ram Mandir: यातायात में सुविधा हेतु चलाई गई अलग-अलग रंग की बसें

Ayodhya Ram Mandir: यातायात में सुविधा हेतु चलाई गई अलग-अलग रंग की बसें

अयोध्या में हर रूट के लिए अलग-अलग रंग की बसें है ताकि लोगों को यात्रा करने में आसानी हो। पिंक ऑटो को महिला चालक द्वारा चलाया जाएगा तो वहीं सफेद ऑटो को पुरुष चालक द्वारा चलाया जाएगा।

ayodhya-ram-mandir-different-colored-buses-run-to-facilitate-transportation

                                                                                  पिंक ऑटो को महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा (फोटो – सोशल मीडिया)

22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण-प्रतिष्ठा समारोह’ की सुविधा के लिए यातायात के साधनों का इंतजाम किया गया है। इसमें पर्यटकों और समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ई-बसें और ऑटो की सेवाएं शुरू की गई हैं। योगी सरकार द्वारा इस दौरान ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रीनसेल मोबिलिटी, जोकि एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है। इसे उत्तर प्रदेश शहरी परिवहन निदेशालय द्वारा राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में 150 इंट्रा-सिटी इलेक्ट्रिक बसें तैनात करने के लिए एक भागीदार के रूप में चुना गया है।

जानकारी के अनुसार, हर रूट के लिए अलग-अलग रंग की बसें है ताकि लोगों को यात्रा करने में आसानी हो। पिंक ऑटो को महिला चालक द्वारा चलाया जाएगा तो वहीं सफेद ऑटो को पुरुष चालक द्वारा चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Ram temple consecration: 22 जनवरी को यूपी के स्कूल-कॉलेज बंद, टैक्सी-बस चालकों के लिए ज़ारी नियम, यात्रियों को मिली सुविधा

साधनों की साफ़-सफाई पर दिया जा रहा ध्यान 

सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उपयोग में आये जाने वाले सभी साधन साफ़-सुथरे हों। इसे लेकर न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में बताया गया- ‘अयोध्या रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) ऋतु सिंह ने कहा, ‘हम क्लीन ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री की पहल से, शहर को इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए अयोध्या सिटी बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड का गठन किया गया है।’

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने कहा, ‘हम 22 जनवरी को आमंत्रित अपने सभी VVIP मेहमानों को इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रदान करेंगे। हम शहर में CNG ऑटो, टेम्पो, टैक्सी को बढ़ावा देने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

बसों के रंग और उनका रूट 

लोगों को आने-जाने में सुविधा हो व उन्हें सही बस की जानकारी हो सके, इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा अलग-अलग रंगो के बसों की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही इस बारे में भी जानकारी दी गई है कि इन बसों के क्या रूट यानी मार्ग होंगे। आपको बता दें – 

  • हरे रंग की बस अयोध्या कैंट से बारुन बाजार तक चलेगी। 
  • पीले रंग की बस अयोध्या धाम, कटरा, सहादतगंज रामपथ पर चलेगी। इसका स्टॉपेज लता मंगेशकर चौक, कटरा ,श्री राम मंदिर, अमीनागंज और बस स्टेशन अयोध्या तक रहेगा। 
  • केसरिया रंग की बस पूरा बाजार से रेलवे स्टेशन कैंट तक चलेगी।  इसके स्टॉपेज सूर्यकुंड, दर्शन नगर ,पूरा बाजार, देवकाली बाईपास नाका, आरटीओ ऑफिस और रेलवे स्टेशन होगा। 
  • लाल रंग की बस सलालपुर से अयोध्या धाम तक चलेगी, जो कि सहादतगंज बस स्टेशन अयोध्या, अमीनागंज, टेढ़ी बाजार , लता मंगेशकर चौक और अयोध्या धाम पर रुकेगी। 
  • बैंगनी कलर की बस भरत कुंड से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन तक चलेगी. इसके स्टॉपेज देवकली नाका, पुलिस लाइन, मकबरा मसौदा और भरत कुंड होगा। 

ई-बसों की सेवा महर्षि बाल्मीकि अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी चालू की गई है जिसमें एक्सप्रेस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति 100 रूपये निर्धारित किया गया है। 

नगरीय क्षेत्र में चलने वाली बसों का किराया 

  • 0 से 4 किलोमीटर के  लिए 10 रुपये 
  • 4 से 7 किलोमीटर के लिए 15 रुपये
  • 7 से 10 किलोमीटर के लिए 20 रुपये
  • 10 से 13 किलोमीटर के लिए 25 रुपये 

लंबी दूरी जैसे 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा के लिए 50 रुपये किराया देना होगा।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke