खबर लहरिया Blog अयोध्या: अस्पताल में नहीं बची वैक्सीन, मजबूरन वापस लौटे लोग

अयोध्या: अस्पताल में नहीं बची वैक्सीन, मजबूरन वापस लौटे लोग

मंगलवार यानी 29 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण नहीं हो सका। इसलिए वहां आने वाले कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

जिला अयोध्या ब्लॉक तारून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पर सुबह से ही महिला-पुरुष युवा लड़के लड़कियां वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैंl पर लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा हैl इस कड़ाके की धूप में लोग घंटो लाइन में खड़े इंतजार करते रहे फिर उनको पता चला कि वैक्सीन ही नहीं हैl जिससे केंद्र पर आये लोगों को निराशा हाथ लगी और उनको दोबारा बिना वैक्सीन लगवाये ही घर लौटना पड़ाl

वैक्सीन ख़त्म, टीकाकरण ठप

थरिया कला की रहने वाली रामादेवी, पतिराजी और दुलारी महिलाओं का कहना है कि वह लोग लगभग 4 किलोमीटर पैदल इस धूप में वैक्सीन लगवाने आई हैंl लेकिन कुछ देर लाइन में खड़े होने के बाद डॉक्टर से पूछा तो पता चला कि वैक्सीन ख़तम हो गई हैl इतना दूर आने जाने में थक गए और अब घर जा रहे हैंl महिलाओं ने बताया कि पहले उन लोगों के अंदर डर था की वैक्सीन लगवाने से लोगों की मौत हो रही है इसलिए नहीं लगवा रहे थेl पर अब गाँव के सब लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं कोई दिक्कत नहीं हुई तो सोचा की लगवा लिया जाएl लेकिन डॉक्टर ने बोला वैक्सीन नहीं है दो दिन बाद आनाl

टीका की निकल गई डेट, नहीं मिली वैक्सीन

सुरेश कुमार हैदरगंज निवासी का कहना है कि उनको भी वैक्सीन का दूसरा टीका लगना थाl वह अपने घर के तीन लोगों के साथ आये थे लेकिन वैक्सीन ही नहीं थीl सुरेश कुमार का कहना है कि वह 5 किलोमीटर दूरी से आ रहे हैंl उनको पहला टीका लगे 84 दिन से ज्यादा हो गए हैं और अब दूसरा टीका लगना थाl डॉक्टर बोल रहे हैं कि अब दूसरे दिन आइएl क्या कर सकते हैंl

पहले तो लोग लगवाना नहीं चाह रहे थे अब जब लगवाना चाह रहे तो वैक्सीन ही नहीं हैl सिर्फ हैदरगंज ही नहीं और भी कई स्वास्थ्य केंद्र जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शन नगर और हैदरगंज में वैक्सीन नहीं हैl जिले पर हो रहा पर ज्यादा टाइम हो गया तो जिले पर जा नहीं सकते हैंl क्योंकि वहां पर नंबर से वैक्सीन लगती है तो नंबर लगाना पड़ता हैl

रामा देवी जो बीरापुर गाँव की निवासी हैं उनका कहना है की उनकी उम्र 60 साल है वह दूसरा टीका लगवाने आई थी लेकिन वैक्सीन नहीं लगीl इतना दूर आओ इतनी धूप हो रही है ना तो यहां पर पानी की सुविधा है और ना ही यहां पर छाया है की थोड़ी देर आराम कर सकोl डॉक्टर कह रहे हैं कि 1 जुलाई से गांव-गांव में वैक्सीन लगेगी तो लगवा लेंगे नहीं तो फिर आना पड़ेगाl

1 जुलाई से गाँव-गाँव में चलेगा टीकाकरण अभियान-अधीक्षक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज के अधीक्षक अमित कुमार वर्मा का कहना है कि आज वैक्सीन केंद्र पर नहीं है जिसकी वजह से पेशेंट को लौटना पड़ रहा हैl इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कर दिए हैं जल्दी वैक्सीन की व्यवस्था कर दी जाएगीl और लोगों को लगाई जाएगीl इसके अलावा 1 जुलाई से अब गांव-गांव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगाl

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।