जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार पिछले कई सालों से नसबंदी को बढ़ावा देती आ रही है। परिवार नियोजन योजना के अंतर्गत नसबंदी कराने पर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राशि मिलती है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां वीना सोनी नाम की महिला नसबंदी के बाद भी ढाई महीने की गर्भवती हैं।
वीना सोनी ने बताया कि उनके पहले से 14 और 16 साल की दो संतानें हैं। अब वह इस चिंता में हैं कि वह बच्चे की परवरिश कैसे करेंगी।
ये भी देखें – वाराणसी : नसबंदी के हफ़्ते भर बाद गयी महिला की जान, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
वीना के अनुसार उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून में 2019 में नसबंदी कराई थी। पेट दर्द की शिकायत अयोध्या मेडिकल कॉलेज में जाँच कराने गई, वहां अल्ट्रासाउंड कराने पर उन्हें पता चला की वह गर्भवती हैं।
वीना के पति संतोष सोनी ने हेल्प लाइन पर और स्वास्थ्य केंद्र पर शिकायत की तो उन्हें सहायता के नाम पर 30 हजार रूपये दिये गए थे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’