अयोध्या जिले के ब्लॉक मया, कस्बा गोशाईगंज के तेलिया गढ़ बाजार में एक दुकान है जहां मिट्टी की मूर्ति करीब 35 साल से बनायी जा रही है। यहां के मालिक अमित कुमार पाल,जो की मूल रूप से बंगाल के ही रहने वाले हैं। वह हर साल अप्रैल के महीने मे अयोध्या आते हैं और यहाँ तकरीबन 6 महीने मूर्ति बनाने का काम करते हैं। वह यह काम पिछले 35 साल से कर रहे हैं। अपनी कला से उन्होंने यहाँ के लोगों का मन जीत लिया है।
ये भी देखें – “अमृत सरोवर” बना पर्यटकों के लिए घूमने की जगह
इनके यहाँ की मूर्तियां काफी प्रचिलित हैं। दूर-दूर से लोग यहाँ पर मूर्ति खरीदने आते हैं। सिर्फ अमित कुमार ही नहीं बल्कि यहाँ के सारे कारीगर बाहर से ही मूर्तियाँ बनाने आते है और वह यहाँ पर दिवाली तक रुकते हैं। फिर ये लोग वापस बंगाल चले जाते हैं। इनके यहाँ दशहरा शुरू होने से पहले मूर्तियों की बिक्री शुरू हो जाती हैं और दीवाली तक इन मूर्तियों की बिक्री ख़त्म होती है।
ये भी देखें – वाराणसी : भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री की मधुर गायिका सुनीता राजभर से एक मुलाक़ात
बता दें, यह सारा काम किराये पर ली हुई जगह पर होता है। यहाँ पर दुर्गा, सरस्वती, काली माँ, लक्ष्मी और भी अन्य मुर्तिया बनायीं जाती हैं। इन मूर्तियों को रंगने के पेंट भी बंगाल से ही मंगवाये जाते हैं। मूर्ति बेचने से जो भी मुनाफा या नुकसान होता है, उसकी भरपाई अमित कुमार को करनी पड़ती है।
ये भी देखें – बिहार के ‘सोन भंडार गुफा’ की 5 खास बातें
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’