उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के गांव भीमनगर गेल्हापुर, बेसौरा, चंदडीह और महावत टोला की महिलाओं ने बताया है कि उनके गांव में टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी एक घंटे पहले आशा या सहायिका द्वारा दी जाती है, जबकि बाकी सुविधाएं जैसे कि राशन, तेल, दाल, दरिया आदि कभी नहीं मिलते हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। जब महिलाओं ने इसके बारे में शिकायत की, तो आंगनबाड़ी अधिकारी मंजू सिंह ने अपने बेटे को बुलाकर उनसे गाली गलौज करवाया। आरोप है कि उनके परिवार को मारने की धमकी तक दी। इस वजह से लोग काफी आक्रोशित हैं क्योंकि आस-पास के गांवों में लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’