आज चउरा दरबार के इस एपिशोड में चर्चा हो रही है बिजली कटौती पर। हमारे साथ हैं अयोध्या जिले के सोहावल की रहने वाली छात्रा माया। इस समय लाइट बहुत ज्यादा गांव में बिजली कटौती से जनता में हाहाकार मचा है। स्कूली बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं तो किसान, या आम जनता दिनभर का, के थकान के बाद अपने रातों की नींद हराम कर रही है।
ये भी देखें – बांदा : 15 सालों से घरों में नहीं है बिजली
माया बताती हैं कि उनके गांव में बिजली बिलकुल भी नहीं रहती इसलिए लोगों को दिन डूबने से पहले ही खाना बनाना होता है, और अँधेरा होने से पहले ही दिन के उजाले में खा लेते हैं। बच्चे भी दिन में जो पढ़ लिया उतना ही रात में नहीं पढ़ पा रहे। ऐसे में बच्चे कम्पटीशन की तैयारी कैसे कर पाएंगे?
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें