गांव के प्रधान अंतिम सिंह ने बताया, अयोध्या जिले में यूं तो तेज़ी से विकास व चौड़ीकरण का काम चल रहा है लेकिन गांव में किसी भी प्रकार का विकास नहीं है।
गांव में सड़क के नाम पर सिर्फ धूल ( फोटो – कुमकुम)
अयोध्या जिले के तारुन ब्लॉक के इमलिया ग्राम पंचायत में 12 गांव आते हैं और इन सभी गाँवो में पक्की सड़के नहीं है। देखा जाए तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत ही गाँवों की सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ने के लिए किया गया था लेकिन यहां तो गाँवो में सड़कें ही नहीं बनी है तो उनका जुड़ाव मुख्य संपर्कों से कैसे होगा?
ये भी देखें – वाराणसी : अपने हुनर के सहारे आत्मनिर्भर बन रहीं हैं महिलाएं
समस्या का निवारण नहीं
खबर लहरिया ने इमलिया ग्राम पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों से बात की। नीलेश कहते हैं, उनके गांव में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़कों पर गड्ढे ज़रूर से हो गए हैं। अभी फरवरी का महीना तो इतनी धूल उड़ती है कि कपड़े खराब हो जाते हैं। बारिश के समय तो रास्ता निकलने लायक नहीं होता।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्या उन्होंने विधायक अभय सिंह (सपा पार्टी) के सामने रखी। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि बजट आने पर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने पूर्व सांसद रह चुके रितेश पांडे के भी सामने अपनी समस्या रखी थी इसके बावजूद भी उनके द्वारा कुछ नहीं किया गया था।
ग्रामीणों ने कई बार सांसद रितेश पांडे से समस्या को लेकर बात रखी लेकिन कुछ नहीं हुआ।
सड़क बनवाने के नाम पर सिर्फ वादें
गांव के प्रधान अंतिम सिंह ने बताया, अयोध्या जिले में यूं तो तेज़ी से विकास व चौड़ीकरण का काम चल रहा है लेकिन गांव में किसी भी प्रकार का विकास नहीं है। जब भाजपा की सरकार आई थी तब तो उन्होंने विकास के बड़े-बड़े वादे किये थे।
आगे उन्होंने कहा, तारुन ब्लॉक अयोध्या से जुड़ा हुआ है। सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग में भी काफी पैसे आता है लेकिन पता नहीं कहां चला जाता है। जब वह प्रधान बनें तो उन्होंने सांसद रितेश पांडे से बात की जिसके बाद उन्होंने उन्हें एक लेटर लिखकर दिया। इसके बाद उन्होंने वह लेटर पीडब्ल्यूडी में दिया। विधायक अभय सिंह द्वारा भी उन्हें पत्र दिया गया था उसे भी उन्होंने पीडब्ल्यूडी में जमा कर दिया। कई पत्र जमा कराने के बावजूद भी कुछ नहीं हुआ।
जिले में विकास का कार्य हो रहा है लेकिन जो पक्की सड़कें विकास को प्रतिबिंबित करती हैं, वह गाँवो में अदृश्य नज़र आईं। ग्रामीण इलाकों ने कभी पक्की सड़कें देखी ही नहीं व सरकार जिले में विकास के रफ़्तार की बात कर रही है।
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – पटना : महिलाएं तैयार कर रही भुजिया चावल, जानिए कितना है फायदेमंद?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’