अयोध्या जिला के ग्रामपंचायत अंकारीपुर बेला में नाली नहीं बनी होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। मजबूरन घरों के सामने लोगों को गड्ढे खोदकर गंदा पानी जमा करना पड़ रहा है। जिससे संक्रमित रोग फैलने की आशंका है। नाली के अभाव में लोग गंदगी के के बीच अपनी दिनचर्या निपटाने को मजबूर हैं।
अभी तक आधे गांव में नाली नहीं बनी है जिसके चलते बीस पच्चीस घरों में काफी दिक्कतें हो रही है। लोगों को खाना बनाने में नहाने कपड़ा धोने के लिए लोग अपने घरों के सामने गड्ढा बनाकर पानी को अपने ही घर के सामने जमा करने पर मजबूर है। लोग बीमार हो जाते हैं पानी जमा होने के कारण से मच्छर बहुत लगते हैं। बरसात में बहुत दिक्कत होती है घर के पास ही पानी जमा रहता है जिसके चलते हैं इन लोगों के नलों का पानी भी दूषित हो रहा है। इसके लिए कई बार प्रधान से लोगों ने नाली के लिए मांग किया पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ।
ये भी देखें – अयोध्या के कारीगरों का कमाल,एक दिन में 70 स्लीपर और जूतियां बनाते है हाथों से
पहले जगदेव सिंह प्रधान थे फिर परमानंद यादव और अब रामजी मौर्या हैं। यानी कि कई साल से लगातार यह लोग नाली की मांग कर रहे हैं पर अभी तक ना तो प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है और ना ही प्रधान के द्वारा कोई कार्य किया गया है। वर्तमान प्रधान रामजी मौर्या ने बताया कि बजट आ गया है पन्द्रह दिन में नाली निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। हमारे मया ब्लाक का सबसे बड़ा न्याया पंचायत अंकारीपुर हैं जहां की आबादी लगभग दस हजार हैं इसलिए थोड़ा सा टाइम लग रहा है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : अफ्रीकन स्वाइन फीवर के प्रकोप में आये जानवर, कई सूअरों की गयी जान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’