जिला अयोध्या ब्लाक मया गोशाईगंज रामगंज मोहल्ला कटरा वार्ड नंबर 3 में शिल्पकार लगभग सौ सालों से रह रहे हैं। परन्तु पिछले तीन सालों से रेलवे विभाग द्वारा बिना किसी लिखित नोटिस के उनसे हटने को कहा जा रहा है। ऐसे में यहां रह रहे लोगों में उनके घर उजड़ जाने का डर हमेशा बना रहता है। लोगों ने कई बार विभाग में शिकायत पत्र भी सौंपा, विधायक, नेता इत्यादि लोगों से बात की पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें – वाराणसी : रेलवे विभाग उजाड़ रही गरीबों की बस्ती, खाली करने का दिया नोटिस
लोगों का कहना था कि ये ज़मीन हमारी पुश्तैनी है। यहीं पर हमारे बाबा-दादा सब लोग रहे हैं तब यह ज़मीन सरकारी नहीं थी लेकिन अब इसे रेलवे विभाग मांग रही है। अब इसे छोड़कर हम कहां जाएं। हम लोगों के पास छोटे-छोटे बच्चे हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका में भी की, चेयरमैन को भी एप्लीकेशन दिया था कि हम गरीबों की गुहार को सुना जाए और कहीं पर भी हमें रहने के लिए ज़मीन मुहैया कराई जाए। वह बस किसी तरह से अपना जीवन काट रहे हैं।
ये भी देखें – कोल आदिवासी कर रहे ‘जनजाति के अधिकार’ की मांग
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में हमें नहीं पता था लेकिन अगर इस तरह से हुआ है तो हम उसे जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। इसके बारे में एसडीएम से उस बस्ती के लोगों के लिए बात करेंगे और उनके लिए जो भी होगा उचित व्यवस्था की जायेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’