अयोध्या, श्री योगी मंदिर : वैसे तो हमारा देश भक्ति और आस्था के लिए काफी प्रचिलित है। अगर किसी व्यक्ति ने देश के कल्याण का सोचा तो फिर क्या कहना, वह तो जनता के लिए भगवान का रूप माना जाता है। यही भक्ति की कहानी अयोध्या जिले के गांव मौर्या के पुरवा में देखने को मिली।
ये भी देखें – योगी सरकार 2.0 के आज 100 दिन पूरे, जनता ने पूछा कहाँ हुआ विकास? कहां है सौगात?
पिछले कुछ दिनों से यह खबर पूरे देश मे चल रही है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के भक्त ने उनकी मंदिर ही तैयार करवा दी। जी हाँ, यह अनोखा काम किया है वहाँ के निवासी प्रभाकर मौर्या ने जो कि भक्ति गीत गाते है और मंदिरों मे पूजा-पाठ करवाते हैं।
खबर लहरिया ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि वह राम भक्त हैं। उन्होंने संकल्प लिया हुआ था कि जो अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनाएंगे। अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प भी पूरा हो गया है। इस मंदिर को बनवाने में योगी आदित्यनाथ की बहुत अहम् भूमिका रही है तो इसीलिए उन्होंने योगी जी का ही मंदिर बनवा दिया।
ये भी देखें – बाँदा : भूसा-अनाज की कमी से हो रही सैकड़ों गोवंश की मौतें
इस मंदिर को बनाने का संकल्प तब लिया गया था जब राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ था यानि 5 अगस्त 2020 को प्रभाकर मौर्या द्वारा यह संकल्प लिया गया था। इस मंदिर को बनाने में लगभग 7 लाख का खर्च हुआ है। यह मंदिर इस साल सावन के महीने में बनकर तैयार किया गया है।
प्रभाकर मौर्या हर रोज़ खुद सुबह-शाम इस मंदिर में आरती करते हैं उनका कहना हैं कि गांव के लोग भी इस आरती में जुड़ते हैं। लेकिन जब गांव वालों से बात कि तो पता चला कि अभी वहाँ पूजा करने कोई नहीं जाता है। उनके छोटे भाई ने बताया कि जिनकों इस मंदिर की जानकारी है वह पूजा करने यहाँ आते हैं, फिलहाल गांव में अभी ज़्यादा लोगों को इस मंदिर के बारे नहीं मालूम है।
सत्यभान सिंह, जो की अयोध्या जिला के जनवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं, उनसे से फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर प्रभाकर मौर्या को भूमि मंदिर के निर्माण पर संकल्प लेना ही था तो वह जन-कल्याण के लिए संकल्प लेते और उनके हित के लिए वह कुछ करते तो बात भी थी। इस तरह से किसी इंसान की मूर्ति बनाकर उनको पूजना उनके हिसाब से ठीक नहीं है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’