अयोध्या जिले के पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड संशोधन को लेकर काफी दिक्क्तें होने की ख़बर है। लोग बीस से तीस किलोमीटर दूर से सुबह 3:00 बजे ठंड में आकर ही अपना काम करवाने के लिए लाइन लगा लेते हैं। इसके बावजूद उनका काम नहीं हो पाता। इस समय छोटे-छोटे बच्चों के विद्यालय में भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। कहीं बच्चों को दिक्कत हो रही तो कोई नौकरी छोड़कर आधार कार्ड बनवाने आये हुए हैं।
लोगों ने बताया कि पहले जन सेवा केंद्र या बैंक के द्वारा काम हो जाता था। पैसा भले ही ज़्यादा लगते थे लेकिन कम से कम एक दो बार में काम तो हो जाता था। यहां पर इतना दूर आने के बाद भी काम नहीं होता है।
ये भी देखें –
वाराणसी: आधार कार्ड न बनने से बच्चों के शिक्षा में आई रुकावट
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’