खबर लहरिया Blog अयोध्या: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की लापरवाही से गई बच्चे की जान, परिवार ने लगाया आरोप

अयोध्या: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की लापरवाही से गई बच्चे की जान, परिवार ने लगाया आरोप

परिवार वालों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पर डॉक्टर का न होना और समय से इलाज न मिल पाने की वजह से बच्चे की जान गई है।

                                                                                        सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर जहां 14 वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था ( फोटो साभार – कुमकुम/ खबर लहरिया)

रिपोर्ट – कुमकुम यादव 

अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरब पट्टी के पठकौली गांव में एक 14 वर्षीय लड़के की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार 11 अगस्त की बताई जा रही है। परिवार वालों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पर डॉक्टर का न होना और समय से इलाज न मिल पाने की वजह से बच्चे की जान गई। बच्चे की मृत्यु पर ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया और अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

मृतक बच्चे का नाम शशांक पाठक था जो महज 14 वर्ष का था। मृतक बच्चे की मां साधना पाठक ने बताया कि “शनिवार 11 अगस्त शाम को लगभग 4:00 बजे के आसपास शंशाक घर में खेल रहा था तभी घर में लगे बिजली के तार में करंट आ गया। हम लोग उसे लेकर आनंद फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज रामबा कला लेकर आए। जब हम वहां पहुंचे तो अस्पताल पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। काफी देर तक अस्पताल में बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे परंतु कोई मौके पर नहीं आया। इसी बीच डॉक्टर न होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। काफी हंगामा करने के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।”

अधीक्षक की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

जब इस घटना के बारे में गांव के लोगों को सूचना मिली तो सैकड़ो की संख्या में हैदरगंज और आसपास के इलाके के लोग अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने अधीक्षक की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत को लेकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाकर चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद अस्पताल पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नायब तहसीलदार रामखेलावन के साथ जिले की मीटिंग छोड़कर तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद के साथ ग्रामीणों को शांत करने के लिए अस्पताल आ गए।

अधीक्षक पर जाँच और तत्काल हटाने की मांग

परिजनों और ग्रामीणों ने बाहर से दवा लिखने और जांच करने सहित कई मामलों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर महिपाल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाने और विधिक जांच कर कार्यवाही करने का मांग पत्र तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को दिया।

अधीक्षक ने अपने बचाव में दिया बयान

अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह ने कहा कि “हम और हमारे स्टाफ अस्पताल परिसर में मौजूद थे जब शंशाक पाठक को लेकर आए थे। आप सीसीटीवी कैमरा की जाँच करवा सकते हैं, उन्हें 4 बजकर 45 सेकेंड पर हमारे अस्पताल में लाया गया और हम लोगों ने 1 मिनट के बाद मरीज को अटेंड किया क्योंकि इलेक्ट्रिक शॉक का मरीज था। मरीज की डेथ पहले हो चुकी थी। हमारे साथ चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर और फार्मासिस्ट थे लेकिन बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। हमने बच्चे के परिवार वालों से और गांव के लोगों को सूचित किया कि बच्चे की डेथ हो चुकी है। बच्चे के परिवार वाले और गांव से आये लोगों ने फिर भी हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया। बच्चे की जान घर पर ही जा चुकी थी। मैंने थाने में स्टेशन ऑफिसर को सूचित कर दिया। पुलिस के आने के बाद भी ये लोग हमारे साथ हाथापाई किए। हमें कमरे में बन्दकर मारपीट की जिससे हाथ मे चोट लग गई। मेरी तरफ से शिकायत पत्र मैंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और थाने में लेकर भेज दिया है। कल रविवार 11 अगस्त से अस्पताल के पास पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगी है, ये लोग दोबारा हंगामा कर सकते हैं। अस्पताल में काम जारी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि शिकायती पत्र लेकर शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और अभी नियमानुसार  कार्यवाही चल रही है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke