अयोध्या जिला के ब्लॉक मया, ग्राम सभा काजीपुर गाड़र के रहने वाले लोगों का आरोप हैं कि इनके एससी टोला में लगभग 500 मीटर तक नाली टूटी हुई है, जिसके कारण इसका गन्दा पानी सड़कों पर आ जाता है और आस-पास के लोगों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
नाली को लगभग 10 साल पहले बनवाया गया था, तबसे लेकर अब तक इसकी दोबारा कोई मरम्मत नहीं करवाई गयी है। अगर यह नाली ज़्यादा जाम होने लगती है तो यहां के लोग खुद से इसकी सफाई करते हैं। यहाँ पर लगभग 80 घर ऐसे हैं जिन्हें इस नाली से काफी दिक्कत हो रही है।
ये भी देखें – अयोध्या : संगीत की कला को निखारना चाहती हैं – अंजू प्रजापति
यहाँ के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में यहाँ के प्रधान से कई बार अपील की लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं होती है। उनका कहना है कि शायद वो लोग एससी या राजभर जाति के हैं इसलिए उनके साथ प्रशासन द्वारा ऐसा भेदभाव किया जा रहा है, वरना बहुत पहले ही इस नाली की मरम्मत हो जाती। आगे कहा कि कम से कम इस नाली को ढकवा दिया जाए ताकि इन लोगों को कोई समस्या न हो।
जब खबर लहरिया की संवाददाता ने ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गाँव के लिए जो भी कार्य होते है उन्हें गाँव के प्रधान ही देखते हैं और सारा पैसा भी प्रधान के खाते में ही जाता है।
गाँव के प्रधान ने ऑफ कैमरा बताया कि इस मामले में उन्होंने कई बार उच्च कार्यालय में अपील दर्ज की लेकिन वहां से अब तक कोई जवाब नही आया है।
ये भी देखें –
बांदा : समय से पहले बढ़ रहा तापमान, गेहूं की फसल पर पड़ रहा असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’