यूपी में मानसून भले ही दस्तक दे दी हो लेकिन अभी भी यूपी के काफी हिस्सों में बारिश ना होने से धान की फसलों पर काफ़ी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। यूपी के जिले अयोध्या में बारिश ना होने से धान की फसल की रोपाई कर चुकी फूलजहां काफी परेशान और चिंतित हैं।
ये भी सुनें – सावन स्पेशल : झलुआ परा मनी पर्वत पे हम सखी झूले जाबै न.. | चउरा दरबार शो
किसानों का कहना है कि इस बार एकदम से बारिश नहीं हुई है कितना हम टेबल और डीजल से धान कोसी के धान की खेती में काफ़ी पानी की ज़रुरत होती है जो हम लोग नहीं दे पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस बार धान की फसल नहीं हो पाएगी। पिछली बार कुछ बारिश होने के वजह से और कुछ सिंचाई कर लिए थे जिससे थोड़ा-मोड़ा धान हमें मिल गया था लेकिन इस बार तो एकदम निराशा हाथ लगी है।
ये भी सुनें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’