जिला अयोध्या, ब्लॉक बीकापुर के नगर पंचायत क्षेत्र बिलारी माफी वार्ड नंबर 5 में सभासदी के 5 वर्ष बीत गये लेकिन यहाँ कोई विकास नहीं हुआ है जबकि यह नगर पंचायत क्षेत्र में जुड़ा हुआ है। कई ऐसे घर है जहां पर ना तो आवास मिला है और न ही नालियां सड़के बनी हैं।
ये भी देखें – छत्तीसगढ़: जातिवाद ने छीन लिया पुस्तैनी काम गोदना, बेरोज़गार हुए लोग
गांव के लोगों का कहना है कि इस बार हम अपने यहां के सभासद यानी कि प्रधानों को चेंज करेंगे। राकेश वर्मा यहां के प्रधान है जो कि कोई भी काम नहीं करते हैं। जो नगर पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष हैं उनका तो दर्शन ही नहीं होता है जाने पर भी कोई काम नहीं करते तो इस बार जनता बदलाव चाहती है। जो अच्छा काम करेगा उसी को वोट देंगे।
अजय निषाद जिनकी उम्र 28 साल है वह इस वार्ड से उम्मीदवार हैं। उनका कहना है कि हम यहां की असुविधाओं को दूर करेंगे जो नहीं हुआ है उसका विकास कराएँगे।
ये भी देखें – बाँदा : ऊंचाई पर आवास दिलाने का किया था वादा, क्या पूरा हुआ वादा ?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’