अयोध्या के सहादतगंज मुरावन टोला में एक नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शादी की पहली रात दुल्हन शिवानी बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली, जबकि दूल्हा प्रदीप कमरे में छत की हुक से लटकता हुआ पाया गया।
ये भी देखें – महोबा: दोस्त पर दारु में ज़हर में मिलाकर हत्या का आरोप
7 मार्च को बारात गई थी और 8 मार्च को बारात वापस लौटी थी। उसी दिन परिवार वाले रिसेप्शन कार्यक्रम में व्यस्त थे। दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में सोने के लिए गए थे, लेकिन सुबह 7 बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर दोनों मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना पर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद और अयोध्या एसएसपी राजकरण नैयर मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’