‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा लेकर सत्ता में बैठी सरकार द्वारा लोगों से उनके स्वस्थ भविष्य का वादा किया गया था। लेकिन जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में इन वादों की भूमिकाओं को देखा जाता है तो वह हमेशा या तो धूमिल या तो बेहद धुंधली नज़र आती है, जिसका प्रभाव ग्रामीणों को ही झेलना पड़ता है।
ये भी देखें – चित्रकूट : दिव्यांग परिवार को नहीं मिली आवास, शौचालय व पेंशन जैसी सुविधाएं
रिपोर्टिंग के दौरान हमने देखा कि अयोध्या के बीकापुर ब्लॉक के बिलारी गांव के वार्ड नंबर-5 में बना सार्वजनिक शौचालय लगभग एक साल से उपयोग में नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज़रूरत अनुसार अभी-भी शौचालय को पूरी तरह से बनाया ही नहीं गया है। जानकारी यह है कि शौचालय का बजट पास हो चुका है पर काम ज्यों का त्यों ही पड़ा है। सभी ज़िम्मेदार अधिकारी कहीं गुम नज़र आते हैं क्योंकि लोगों की ज़रूरत के समय वह कभी उनके काम नहीं आ पाते।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : ‘घर में तो खाने को आटा नहीं, शौचालय के लिए घूस कहां से दें’
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’