अग्निपथ योजना को लेकर बिहार से शुरू हुए प्रदर्शन ने अलग-अलग राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं। जब हमने अग्निपथ योजना को लेकर अयोध्या जिले के युवाओं से बात की तो उनमें योजना को लेकर काफी नाराज़गी और गुस्सा नज़र आ रहा था। बता दें, सरकार ने अब सेना में भर्ती युवाओं की नौकरी 4 साल कर दी है और इसके बाद वह सेवानिवृत हो जाएंगे।
ये भी देखें – अग्निपथ विवाद : देश में भारत बंद से कई ट्रेनें हुई रद्द, इंटरनेट सेवाएं भी बंद
युवाओं ने कहा कि पहले तो सरकार ने 4 साल तक वैकेंसी नहीं दी और अब उन लोगों को लॉलीपीप पकड़ा दिया। अब 4 साल के लिए कौन सेना में जाएगा। पीएम का उदाहरण देते हुए युवा ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘4 साल बाद हम लोग मोदी की तरह उदाहरण देते हुए पकोड़े बेचेंगे।’
ये भी देखें – छतरपुर : इस बार सोच-समझकर देंगे वोट | एमपी चुनाव 2022
उनकी सरकार से अपील है कि जैसे पहले सेना में भर्ती की जाती थी वैसे ही प्रक्रिया दोबारा हो। उन्हें अग्निपथ योजना पसंद नहीं।
ये भी देखें – अग्निपथ योजना : ‘अग्निपथ, मिथक बनाम तथ्य’ की सरकार ने की शुरुआत, छात्र कर रहें विरोध में प्रदर्शन
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’