थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के अनुसार, ज्वलनशील पदार्थ तेजाब था या कुछ और, जांच के बाद पता चलेगा।
अयोध्या में एक युवक द्वारा माँ-बेटी पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है जिसके बाद दोनों की स्थिति गंभीर बताई गई है। खबर लहरिया को थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। मामला, बुधवार 15 नवंबर तारून थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है। माँ की उम्र 45 वर्ष व बेटी की उम्र 22 वर्षी बताई गई।
ये भी देखें – वाराणसी: नाबालिग के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस दिखी ढीली
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, जब माँ-बेटी आंगन में बैठे थे तभी गांव का ही आरोपी जिसका नाम दीपक पांडेय बताया गया, वह आया और उनके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर भाग गया। इससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। कुछ देर बाद गांव के लोग पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग निकला।
गांव वालों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए फिर उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के अनुसार, ज्वलनशील पदार्थ तेजाब था या कुछ और, जांच के बाद पता चलेगा।
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम द्वारा की गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’