अयोध्या जनपद में एकादशी के दिन होने वाली पंचकोसी परिक्रमा में दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं तो वहीं परिक्रमा करने आये श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां सरयू के डुबकी लगाकर पुण्य अर्जन किया। ज्ञातव्य हो कि पंच कोसी परिक्रमा अयोध्या शहर की परिधि में कई जाती है। इस परिक्रमा में शहर के श्रद्धालु अधिक संख्या में भाग लेते हैं । लाइव के दौरान कई श्रद्धालुओं से बात करने पर उनकी उत्सुकता का पता साफ़ चल रहा था. यह सुनकर आपको काफी अच्छा लगेगा की 5 कोस चलने पर लोग थक तो रहें है पर वो थकान भी उनको रोक नहीं पा रही है. लोगों के खाने-पीने की काफी अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है और साथ ही मेले में अच्छी मात्रा में बच्चे बूढ़े, जवान।