जिला अयोध्या के रहने वाले अतीक मोहम्मद का कहना है कि इस बार हमारी ईद फीकी पड़ जाएगी। कारण इतनी महंगाई की चैन से हम लोग रोजा भी नहीं खोल पा रहे हैं। बहुत आशा किए थे कि 2 साल कोविड-19 की वजह से ईद नहीं मना पाए थे लेकिन इस बार मनाएंगे। पर महंगाई ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया और हम लोगों की ईद फीकी पड़ गई।
ये भी देखें –
रमजान पाक महीना होता है और यह साल भर में एक ही बार आता तो हम लोग सोचते हैं ईद अच्छी तरह से मनाएं और 2 साल हो गए हम तो अपने फ्रेंडों को दावत में भी नहीं बुला पाए। महंगाई अपने चरम सीमा पर है और लोग बेरोजगार ऐसे में ईद अच्छे से मना पाना कैसे संभव है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें