अयोध्या ज़िले के तारून ब्लॉक के ग्राम गौरा गयासपुर के किसान इन दिनों भारी संकट में हैं। बरसात अभी तक नहीं आई है, और जो एकमात्र सहारा था – वो सरकारी ट्यूबवेल भी एक हफ्ते से खराब पड़ा है। यह सरकारी ट्यूबवेल 1955 से सिंचाई का जरिया रहा है लेकिन अब जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, यह काम नहीं कर रहा। लगभग डेढ़ से दो सौ किसान इसी एक ट्यूबवेल से अपनी हजारों बीघा ज़मीन की सिंचाई करते हैं — चाहे वह धान हो, गन्ना हो या गेहूं। अब बारिश नहीं हो रही और निजी इंजन यहां काम नहीं करते। ऐसे में फसलें सूखने के कगार पर हैं। किसानों की मांग है कि ट्यूबवेल को तुरंत ठीक कराया जाए, वरना इस बार की फसल बर्बाद हो जाएगी। धान की रोपाई का वक्त है और हर घंटे की देरी खेत को सूखा बना रही है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’