जिला अयोध्या के कस्बा गोसाईगंज में बांस की लकड़ी का सामान बना कर लोग गुज़ारा कर रहे हैं। ये परिवार दशकों से बगैर किसी सुविधा के सड़क के किनारे पन्नी डालकर रह रहे हैं।
कुछ परिवारों के पास आधार और वोटर आईडी तो हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास कोई भी पहचान पत्र तक नहीं है।
ये भी देखें –
बांस का सामान बेच ये लोग मुश्किल से दिनभर के पेट भरने का खर्च निकाल पाते हैं पर किसी की नज़र इन परिवारों पर नहीं जा रही। लेकिन पहचान पत्र होने के बावजूद भी इन लोगों को किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
ये भी देखें –
टीकमगढ़ :पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर लगाए 135 सकोरे
जब इस मामले को लेकर हमने गोसाईगंज के चेयरमैन से बात करनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ़-साफ़ इंकार कर दिया। लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने वाले जिम्मेदार लोग जब ही इस तरह से मुंह मोड़ लेंगे तो न जाने कितने गरीब परिवार यूं ही सड़कों पर जीवन व्यतीत करते रहेंगे। रोज़गार, आवास, शौचालय आदि सरकारी योजनाओं से वंचित ये परिवार अब आखिर अपनी समस्या लेकर कहाँ जाएँ?
ये भी देखें –
महोबा: नन्हीं बच्चियां बन गयीं आल्हा गायन की बुलंद आवाज़ की पहचान
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें